8GB RAM और 256GB मेमोरी वाला Poco X7 Pro 5G फोन मचा रहा तहलका — कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हैरान रह जाओगे

Poco X7 Pro 5G Just Launch Mobile

 

Poco X7 Pro 5G Just Launch Mobile 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज एक और धमाकेदार खबर आई है। Poco ब्रांड ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G की धांसू एंट्री कर दी है। कंपनी ने इसे एक पावरफुल स्पेसिफिकेशन और बेहद आक्रामक प्राइस टैग के साथ मार्केट में उतारा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका बैलेंस्ड हार्डवेयर और हाई एंड सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन है।  

Poco X7 Pro 5G शुरुआती कीमत

Poco X7 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 25,199 रुपये रखी गई है। ये कीमत इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं अगर आप ज्यादा पावरफुल मॉडल चाहते हैं तो इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको करीब 27,050 रुपये खर्च करने होंगे।  

Poco X7 Pro 5G डिस्काउंट 

फोन को खरीदने के लिए Amazon पर उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने इसके प्राइस में भी पिछले एक महीने में करीब 1,292 रुपये की गिरावट कर दी है। यानी अब ये फोन पहले से ज्यादा अफोर्डेबल बन चुका है।  

Poco X7 Pro 5G कलर ऑप्शन 

डिज़ाइन की बात करें तो Poco X7 Pro 5G दिखने में काफी प्रीमियम लगता है। इसका वजन 195 ग्राम है और मोटाई 8.45mm रखी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन Nebula Green, Obsidian Black और Yellow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।  

Poco X7 Pro 5G डिस्प्ले डिज़ाइन 

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को स्मूद बना देता है।  

Poco X7 Pro 5G प्रोटेक्शन 

डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें Dolby Vision सपोर्ट और 68 बिलियन कलर्स का शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल जाता है। Poco X7 Pro की स्क्रीन की ब्राइटनेस 3200 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी विजिबिलिटी में कोई परेशानी नहीं होती।  

Poco X7 Pro 5G कैमरा सेटअप 

कैमरा सेक्शन की बात करें तो Poco X7 Pro 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इस कैमरा में Optical Image Stabilization यानी OIS सपोर्ट है। साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है।  

फोन का रियर कैमरा 4K @60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, AI कैमरा, मैक्रो मोड और डॉक्यूमेंट मोड जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं।  

Poco X7 Pro 5G बैटरी और चार्जिंग 

बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो Poco X7 Pro में 6550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। दावा किया गया है कि यह चार्जर कुछ ही मिनटों में फोन को 0 से 100% तक चार्ज कर देता है।  

Poco X7 Pro 5G चिपसेट परफॉर्मेंस 

अगर प्रोसेसर की बात करें तो Poco X7 Pro 5G में MediaTek का Dimensity 8400 Ultra चिपसेट दिया गया है। ये 3.25 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और G720 MC7 GPU दिया गया है जो गेमिंग और हैवी टास्क को स्मूदली हैंडल करता है। 

Poco X7 Pro 5G रैम और स्टोरेज 

फोन में 8GB या 12GB RAM और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। खास बात ये है कि इस फोन में मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है।  

Poco X7 Pro 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी ऑप्शन में भी Poco ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC और USB Type-C 2.0 सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में IR Blaster भी मिलता है, जिससे आप इसे रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Poco X7 Pro 5G IP रेटिंग 

फोन में पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP66, IP68 और IP69 जैसे तगड़े रेटिंग्स दिए गए हैं। यानी यह फोन पानी में 1.5 मीटर गहराई तक 30 मिनट तक बिना डैमेज के सर्वाइव कर सकता है।  

Poco X7 Pro 5G ऑपरेटिंग सिस्टम 

इस फोन का सॉफ्टवेयर भी लेटेस्ट है। Poco X7 Pro एंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर रन करता है। इस कस्टम यूआई में काफी सारे नए फीचर्स, स्मूद एनीमेशन और बग फ्री एक्सपीरियंस का दावा किया गया है।  

Poco X7 Pro 5G एडिशनल फीचर्स 

फोन के सेंसर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर बात करें इसकी एक्स्ट्रा बातों की तो इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ ऑडियो और USB-C ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।  

Poco X7 Pro 5G  यूजर्स इंटरफेस

Poco X7 Pro 5G उन यूजर्स के लिए एक दमदार ऑप्शन बनकर सामने आया है जो पावरफुल कैमरा, जबरदस्त डिस्प्ले और लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं।  इस फोन की ड्यूरेबिलिटी और डिजाइन इस प्राइस सेगमेंट में काफी मजबूत मानी जा रही है। वहीं इसका HyperOS 2.0 इंटरफेस यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देता है।  

Poco X7 Pro 5G कम्पेरिजन ब्रांड 

देखा जाए तो Poco X7 Pro 5G इस समय मार्केट में iQOO Neo 10R, Realme P3 Ultra और Motorola Edge 60 Fusion जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।  

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
ModelMZB0J5BIN, MZB0J5AIN
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Sim SizeNano + Nano SIM
Release DateJanuary 09, 2025
OSAndroid v15 (HyperOS 2.0)
ChipsetMediatek Dimensity 8400 Ultra
CPU3.25 GHz Octa Core (8x Cortex-A725)
GPUG720 MC7
Display Type6.67” AMOLED, 1220x2712 px, 120Hz
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass 7i
Brightness3200 Nits Peak
Touch Sampling Rate2160Hz
Rear Camera50MP (Sony LYT-600) + 8MP Ultra Wide
Rear Video4K@60fps, 1080p@60fps
Front Camera20MP f/2.2 (Wide)
RAM8GB / 12GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 4.0
Battery6550mAh Si/C
Charging90W Fast Charging
5G BandsSA & NSA (n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28...)
WiFi VersionDual Band 2.4GHz & 5GHz
Bluetooth Versionv5.4
USB TypeUSB-C v2.0
Fingerprint SensorIn-Display
Face UnlockYes
Water & Dust ResistanceIP66 / IP68 / IP69
Weight195g
ColorsNebula Green, Obsidian Black, Yellow
IR BlasterYes
3.5mm JackNo

 

TaazaTime24 TechGyan

नमस्ते, मेरा नाम आकाश कुमार है,और मै औरैया जिला उत्तर प्रदेश में रहता हूँ मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। कॉलेज के समय से ही मुझे स्मार्टफोन Reviews के प्रति लिखने का बहुत शौक था। मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। अब, TaazaTime24.com टेक वेबसाइट पर हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने